होने हेतु हिन्दी पर 20 शब्द प्रति मिनट एवं अंग्रेजी में 25 शब्द प्रति मिनट की टंकण गति निर्धारित है। हिन्दी टंकण परीक्षा Fonts
UPRVUNL Accountant, Asst Engineer & Technician CBT Date Announced
Kruti Dev-14/16 में ली जायेगी।
11. चयन प्रक्रियाः
सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षु) ई0 एण्ड एम0, सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षु) जानपद, लेखाधिकारी (प्रशिक्ष), सहायक समीक्षा अधिकारी, स्टाफ
नर्स, फार्मासिस्ट एवं टेक्निशियन ग्रेड-।। पद हेतु प्रथम चरण में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आधारित परीक्षा करायी जायेगी, जिसमें
सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगें। परीक्षा (CBT) की अवधि-3 घंटे होगी। कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में अनुसूचित जाति व
अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 28 प्रतिशत एवं अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना
अनिवार्य है। पदों के अनुसार अन्य विस्तृत विवरण निम्नवत् है :-
(a) सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षु) ई0 एण्ड एम0/जानपद, लेखाधिकारी(प्रशिक्षु) पद हेतुः- कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), एवं अभिलेखीय
परीक्षण व साक्षात्कार परीक्षा होगी। कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा में अहं Short listed अधिकतम तीन गुना अभ्यर्थियों को
अभिलेखीय परीक्षण (Documents Verification) तथा साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। साक्षात्कार परीक्षा के लिये अधिकतम अंक
20 निर्धारित है।
(b) सहायक समीक्षा अधिकारी पद हेतुः- कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), विस्तृत उत्तरीय परीक्षा, टंकण परीक्षा एवं अभिलेखीय परीक्षण
होगा। कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एवं विस्तृत उत्तरीय परीक्षा में अर्ह Short listed अधिकतम तीन गुना अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर पर
टंकण परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जायेगा, जिसमें सम्मिलित होना अनिवार्य है। टंकण परीक्षा अर्हकारी प्रकृति की होंगी अर्थात अभ्यर्थी को
हिन्दी में 20 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 25 शब्द प्रति मिनट के साथ दोनों भाषाओं में अर्ह होना अनिवार्य है। टंकण परीक्षा हेतु
कोई भी अंक निर्धारित नही है। कम्प्यूटर पर टंकण गति क्रमश टंकण परीक्षा में अर्ह (Qualified) अभ्यर्थियों में से कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट
(CBT) परीक्षा एवं विस्तृत उत्तरीय परीक्षा में प्राप्त अंको के श्रेष्ठतानुसार, श्रेणीवार डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को अभिलेखीय परीक्षण
Documents Verification हेतु बुलाया जायेगा।
(c) फार्मासिस्ट एवं स्टाफ नर्स पद हेतु : कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एवं अभिलेखीय परीक्षण होगा। कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा
में अर्ह Short listed अधिकतम डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को अभिलेखीय परीक्षण (Documents Verification) हेतु आमंत्रित किया जायेगा।
(d) टेक्निशियन ग्रेड-द्वितीय पद हेतुः- कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एवं अभिलेखीय परीक्षण होगा। कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा में
अहं Shortlisted अधिकतम डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को अभिलेखीय परीक्षण (Documents Verification) हेतु आमंत्रित किया जायेगा।
UPRVUNL Accountant, Asst Engineer & Technician CBT Date Announced
Shortlisted अभ्यर्थियों में अन्तिम क्रमांक पर एक से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक होने की स्थिति में उन सभी समान अंक प्राप्त
अभ्यर्थियों को भी टंकण परीक्षा (मात्र सहायक समीक्षा अधिकारी) तथा अभिलेखीय परीक्षण (Documents Verification) सभी पदों
हेतु आमंत्रित किया जायेगा। उपरोक्त पदों हेतु निर्धारित परीक्षाओं के प्राप्त अंको में श्रेष्ठता के आधार पर, श्रेणीवार रिक्तियों की
सख्यानुसार चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जायेगी। लिखित परीक्षा के अन्य विस्तृत विवरण निम्नवत् है:-
Selection online full
No comments:
Post a Comment