Rajasthan Police Sub Inspector SI Online Form 2021
Start Date :- 03 February 2021
End Date :- 10/March/2021
How to Fill Form
:-
ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन संबंधी सूचना :- आवेदक द्वारा ऑनलाईन
आवेदन Submit किये जाने के पश्चात् आयोग द्वारा आवेदक को उसके नाम, जन्म
तिथि, विषय
एवं वर्ग आदि की जानकारी एस.एम.एस. के जरिए भेजी जायेगी। एस.एम.एस.
से प्राप्त जानकारी में विसंगति होने पर अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन में निम्नानुसार
त्रुटि संशोधन
कर सकता है:-
1. यदि कोई अभ्यर्थी अपने Online आवेदन पत्र में
संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम दिनांक के
पश्चात् 10 दिवस के
भीतर निर्धारित शुल्क रूपये 300/- देकर Online
संशोधन
(आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध
दिशा-निर्देशानुसार) कर सकता है।
इसके पश्चात् किसी प्रकार का संशोधन/परिवर्तन स्वीकार नहीं किया
जाएगा एवं ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा। ऑनलाईन
संशोधन के
तहत् आवेदक के नाम में संशोधन नहीं किया जायेगा। आवेदक के नाम की
वर्तनी संबंधी संशोधन के लिए किसी भी स्तर पर केवल ऑफलाईन प्रार्थना पत्र ही
स्वीकार
किए जाएंगे, आवेदक का पूरा नाम किसी भी स्थिति में
परिवर्तित नहीं किया जाएगा।
Rajasthan Police Sub Inspector SI Online Form 2021
2. विधवा/परित्यक्ता/विकलांग वर्ग के वे अभ्यर्थी जो उक्त केटेगरी जोडना
चाहते है, ऐसे अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा/संवीक्षा परीक्षा अथवा साक्षात्कार
के अंतिम परिणाम
घोषणा की तिथि से पूर्व तक वर्ग परिवर्तन स्वीकार्य होगा। परीक्षा के
प्रत्येक चरण के मूल परिणाम (मूल परिणाम से तात्पर्य प्रथम बार जारी परिणाम से
होगा ना कि अन्य
किसी रिशफल परिणाम से) से पूर्व प्राप्त ऐसे प्रार्थना पत्र
स्वीकार्य होंगे। किसी भी स्थिति में किसी चरण के परिणाम घोषणा के उपरान्त प्राप्त
प्रार्थना पत्रों में पूर्व घोषित
परिणाम में संशोधन नहीं किया जाएगा, परन्तु यदि कोई
अभ्यर्थी प्रथम चरण के परिणाम में मूल केटेगरी में उत्तीर्ण हैं एवं बाद में
विधवा/परित्यक्ता/विकलांग हो गए हो
तो उन्हें अगले चरण की परिणाम घोषणा की तिथि तक इस श्रेणी का लाभ देय
होगा।
3. प्रथम चरण की परीक्षा आयोजन के पश्चात् आवेदक को ऑनलाईन आवेदन पत्र
में संशोधन हेतु 10 दिवस का एक अतिरिक्त अवसर दिया जायेगा जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी
नाम, परीक्षा केन्द्र, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर एवं
विषय/पद के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाईन कर सकेंगे। सभी संशोधनों हेतु
शुल्क रूपये 300/- निर्धारित है।
Rajasthan
Police Sub Inspector SI Online Form 2021
4. आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रिया के अतिरिक्त अन्य किसी भी
तरह से कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जायेगा व उक्त ऑफलाईन/ऑनलाईन संशोधन तिथि
उपरान्त कोई भी परिवर्तन करने हेतु अभ्यर्थी को कोई कानूनी अधिकार
नहीं होगा।
परीक्षा शुल्क:-
रुपये 350/-
(क) सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान
के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु :-
रुपये 250/-
(ख) राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति
पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु :-
की नाचित जाति अनसचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50
लाख
से कम है, के आवेदकों हेतु - रुपये 150/-
Age Limit as on 01/01/2022
Minimum Age : 20 Years.
Maximum Age : 25 Years.
Age Relaxation Extra as per Rules.

No comments:
Post a Comment